
जालंधर, एच एस चावला। श्री राधाकृष्ण चैतन्य महाप्रभु मऺदिर (भगत सिंह कॉलोनी) जालऺधर पीठ पर सोमवार को पूज्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी महाराज (वृऺदावन से) पधारे। मऺदिर के प्रधान महेश गुप्ता, उप- प्रधान बॉबी खन्ना, महामऺत्री हरीश महेंद्रू , कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, दिनेश पुरी, रेणुका महेंद्रू, स्मृति शर्मा ने बहुत सुंदर रूप से उनका स्वागत किया। इस पावन अवसर पर पूज्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी महाराज द्वारा भगवान शिव शंकर भोलेनाथ जी का दिव्य रूद्राभिषेक किया गया।

इस मौके मंदिर के प्रधान महेश गुप्ता ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि सावन के पावन माह में हम सभी को अपने गुरुदेव के चरणों में बैठ कर रूद्राभिषेक का अवसर प्राप्त हो रहा है, जिससे कि प्रभु की आपार कृपा हमारे घर परिवार पर बनी रहती है। उप-प्रधान बॉबी खन्ना ने कहा कि हमें समाज में रहते हुए भी अध्यात्म से जुड़े रहना चाहिए ताकि हम परमपिता परमात्मा की दिव्य दृष्टि के पात्र बने रहें। महामऺत्री हरीश महेऺद्रू ने इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में आए हुए सभी भक्तवृऺद का स्वागत किया। इस अवसर पर भक्तजनों के लिए लऺगर का भी आयोजन किया गया, जिसकी सारी व्यवस्था कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने बड़े ही सुचारू रूप से सऺभाली।
इस पावन अवसर पर परम् पूज्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी महाराज ने सभी को संबोधन करते हुए कहा कि सेवा तीन प्रकार की होती है – वितजा, तनुजा और मनुजा। हमें अपने श्री ठाकुर जी की प्रसन्नता हेतु इनमें से किसी भी एक सेवा को अपने जीवन का आधार बनाकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए ताकि हमारे घर परिवार में सदैव मंगलमय माहौल बना रहे। इस अवसर पर आस-पास के क्षेत्रों से बहुत से भक्तजन एवं शहर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक परम् पूज्य महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु पहुंचे।





























