ਦੇਸ਼ਦੁਨੀਆਂਪੰਜਾਬ

उत्कृष्ट सैन्य सेवा और अद्‌भुत कार्यसेवा पर पदोन्नति

जालंधर, एच एस चावला। 2 पंजाब एनसीसी बटालियन जालन्धर के सूबेदार मेजर/आनरेरी लेफ्टिनेंट हजभजन सिंह को 32 वर्षा की राष्ट्र की उत्कृष्ट सैन्य सेवा पर 78वें स्वतन्त्रता दिवस पर पदोन्नत कर आनरेरी कैप्टन बनाया गया।

कैप्टन हरभजन सिंह पिछले चार वर्षो से 2 पंजाब एनसीसी बटालियन में 3000  युवाओं को सैन्य ट्रेनिंग देने का कार्यभार कुशलतापूर्वक चला रहे हैं। आनरेरी कैप्टन हरभजन 7 सिक्ख रेजिमेंट से ताल्लुक रखते है और दसूआ तहसील होशियारपुर में उनका जन्म हुआ। कैप्टन हरभजन ने 25 अगस्त 1992 में  सिक्ख रेजिमेन्टल सेन्टर रामगढ़ झारखंड से अपनी सैन्य यात्रा आरम्भ की। कैप्टन हरभजन ने अरुणाचल प्रदेश के  तवांग, डिब्रूगढ़, असम, राजौरी , सूरनकोट जम्मू काश्मीर के आतंकवादी क्षेत्रों में अपनी सेवाये दी हैं।

कैप्टन हरभजन इंडियन मिलेट्ररी एकेडमी देहरादून में इन्सट्रेक्टर रह चुके हैं और सैन्य कैडेटो को ट्रेनिंग दी है जो कमीशन लेकर राष्ट्र के बोर्डरो में अपनी सेवायें दे रहे हैं।

आनरेरी कैप्टन हरभजन की पदोन्नति बटालियन हेडक्र्वाटर में की गई। प्रमोशन समारोह में उनकी माँ, पत्नी और बेटे भी शामिल रहे। प्रमोशन समारोह में बटालियन के ए एन ओ जेसीओ, सैन्य प्रशिक्षक और सिविल स्टाफ भी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button