
जालंधर कैंट, एच एस चावला। वाल्मीकि तीर्थ सुन्दरता सफाई अभियान में इस बार बस की सेवा नवयुवक वाल्मीकि सभा, भगवान वाल्मीक मंदिर, हैडक्वार्टर मौहल्ला नंबर 30 जालंधर कैंट के प्रधान भारत बत्रा व उनकी कमेटी की तरफ से की जा रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए संत अशोक लंकेश ऋषि महाराज जी ने बताया कि ये बस जालंधर कैंट से तिथि 25/02/2024 रविवार को भगवान वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर संत समाज की अगवाई द्वारा रवाना की जाएगी। उन्होंने सभी प्रभु प्रेमियों ने विनती की है कि इस अभियान में शामिल होकर भगवान वाल्मीकि महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
इस मौके संत अशोक लंकेश ऋषि जी महाराज, स्वामी शिव नाथ जी, बाबा संगत नाथ जी, धर्म रत्न मास्टर बलदेव सिद्धू , भारत बत्रा, राजन घई, लाडी सरवटे, मनोहर बिट्टा, डॉ: अश्वनी सिद्धू , जसविंदर लाडी, विनोद गिल, अजय बरूट, राजेश नाहर, गौतम सरवटे आदि मौजूद थे।





























