
फाजिल्का, (PRIME INDIAN NEWS) :- फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास महरसोना गांव के निकट बीती रात BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया व तलाशी के दौरान हथियारों से भरा पैकेट बरामद किया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान से अक्सर ड्रोन के जरिए ड्रग्स और घातक पदार्थ भारत भेजे जाते हैं। शुक्रवार 12-13 जुलाई की मध्य रात्रि को पाकिस्तानी तस्करों ने एक बार फिर भारतीय सीमा में ड्रोन भेजा, लेकिन जैसे ही सीमा पर मौजूद सीमा सुरक्षा बल के जवानों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत उस पर फायरिंग कर दी और ड्रोन को मार गिराया।
भारत-पाकिस्तान सीमा के पास महरसोना गांव के पास बॉर्डर गार्ड ने ड्रोन की आवाज सुनी और उस पर फायरिंग कर दी। तलाशी के दौरान BSF जवानों को एक बड़ा पैकेट मिला जिसमें 3 पिस्तौल (01 बेरेटा, इटली निर्मित और 02 स्टार मार्क) और 7 मैगजीन (03 बेरेटा और 04 स्टार मार्क) थीं।
कार्यवाहक कमांडेंट रंधावा ने कहा कि बेस्ट सिक्सटी बटालियन अपने जिम्मेदारी क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी प्रकार की तस्करी को रोकने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है और अपने क्षेत्र से तस्करी को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि BSF अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।





























