
जालंधर कैंट, एच एस चावला। बीते दिन दोपहर बाद जालंधर कैंट के मोहल्ला न. 15 की गली में से सीवरेज के 3 ढक्कन चोरी हो गए, जिसे लेकर मोहल्ला निवासी परेशान हैं। मोहल्ला निवासीयों ने कैंटोनमेंट बोर्ड प्रशासन के साथ साथ पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस समस्या की ओर दिया जाए। उन्होंने कहा कि कैंटोनमेंट बोर्ड प्रशासन गलियों में सीमेंट के ढक्कन लगवाए ता जो इस चोरी को रोका जा सके। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी कहा है कि ऐसे चोरों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाए। गौरतलब है कि कैंट क्षेत्र में आए दिन ऐसी चोरियां होती रहती हैं, जिस पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है।





























