ਦੇਸ਼ਦੁਨੀਆਂਪੰਜਾਬ

कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर द्वारा आयोजित फ्लावर शो ने छावनी की खूबसूरती को लगाए चार चांद – पुनीत भारती शुक्ला

कहा – फ्लावर शो में सिविल जनता व सेना के छोटे-बड़े अधिकारीयों का हिस्सा लेना व इसे उत्सव के रूप में मानना प्रशंसनीय

जालंधर कैंट, एच एस चावला। जालंधर छावनी के जवाहर गार्डन में लगभग 85 साल से फ्लावर शो का आयोजन होता आ रहा है। जिसमें फूलों से प्रेम करने वाले सिविल जनता व सेना की अलग-अलग यूनिट्स व जालंधर शहर के अलग-अलग प्राइवेट व सरकारी संस्थाएं व निजी लोग हिस्सा लेते आ रहे हैं , इसमें विभिन्न प्रकार के कंपटीशन करवाए जाते हैं, जिसमें बेस्ट गार्डन, बेस्ट किचन गार्डनिंग, बेस्ट टेरेस गार्डन इत्यादि विभिन्न श्रेणियां में लोग हिस्सा लेते हैं प्रथम व द्वितीय आने वालों को पुरस्कार देकर सभी को फूलों और कुदरत के साथ लगाव वातावरण को सुंदर, चाहकता-महकता रखने की प्रेरणा दी जाती है।

17 मार्च 2024 को करवाए गये फ्लावर शो में वज्र आर्मी वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन की जोनल अध्यक्षा श्रीमती उमा नायर व उनके पति लेफ्टिनेंट जनरल विजय. बी .नायर (सेना मेडल) जी.ओ.सी 11 कोर, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, उन्होंने कैंटोनमेंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर एस.के सोल (सेना मेडल) सीईओ रामस्वरूप हरितवाल व कैंटोनमेंट बोर्ड के सदस्य पुनीत भारती शुक्ला के साथ कबूतर उड़ा कर व गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की, गार्डन में विभिन्न किस्म के सैकड़ो फूलों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया, इस मौके पर स्कूली बच्चों का पेंटिंग कंपटीशन भी करवाया गया, पर्यावरण को सुधारने, वातावरण को सुंदर बनाने वाली प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इस फ्लावर शो में छावनी ही नहीं आसपास के गांव व जालंधर के लोगों ने हिस्सा लिया, जिन्हें शाम को पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कार वितरित किए गए , इस मौके पर मंच पर भांगड़ा, गिद्दा , राजस्थान से कठपुतली नृत्य दिखाने वाले कलाकार विशेष रूप से पहुंचे ,जिन्होंने छावनी की जनता और सेना के परिवारों को भरपूर आनंदित किया। बी.एस.एफ के बैंड की धुनों ने लोगों का मन मोह लिया।

फ्लावर शो पर सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा आज का फ्लावर शो
ऐतिहासिक फ्लावर शो था, जिससे छावनी की खूबसूरती को लगाए चार चांद लग गये। इस फ्लावर शो ने जहां फूलों व कुदरत प्रेमियों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रोत्साहित होने का मौका मिला, वहीं यह कार्यक्रम जिसके लिए सुनील कुमार सोल अध्यक्ष कैंटोनमेंट बोर्ड,सीईओ कैंटोनमेंट बोर्ड रामस्वरूप हरितवाल की रहनुमाई में कैंटोनमेंट बोर्ड के विभिन्न विभागों ने कड़ी मेहनत कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया, शुक्ला ने कहा कि यह फ्लावर शो जिसमें, सिविल जनता के सबसे निम्न व्यक्ति से लेकर, बहुत बड़े अमीर व्यक्ति व सेना के छोटे से छोटे अधिकारी से लेकर ,बड़े से बड़े अधिकारी तक का प्रतियोगिता में भाग लेना, विभिन्न सरकारी व निजी संस्थाओं का इसमें हिस्सेदार बनना ,इस फ्लावर शो को विशेष बनाता है।

पुनीत शुक्ला ने कहा फ्लावर शो के कारण सिविल जनता व सेना के छोटे से छोटे अधिकारी से लेकर बड़े से बड़े अधिकारी का इसमें हिस्सा लेना, एक जगह इकट्ठे होकर इसे उत्सव के रूप में मानना प्रशंसनीय है।

इस मौके बोर्ड अध्यक्ष की धर्मपत्नी रीना सोल, श्रीमति मीरा हरितवाल, श्रीमती अनुराधा शुक्ला,
कैंटोनमेंट बोर्ड के पूर्व सिविल सदस्य नरेंद्र डैडी सियाल, हरविंदर सिंह ,रजिंदर सोनकर राजू , राम अवतार अग्रवाल, ऐन के जैन, कैंटोनमेंट बोर्ड के सुपरिंटेंडेंट राजेश अटवाल, विनोद वर्मा, मनीषा जैन , शिव दर्शन, सुरजीत कुमार, श्याम सुंदर, सुनील कुमार , अनिल बख्शी, रवि भारद्वाज, दुआ मैडम, सेना के उच्च अधिकारीयों सहित छावनी के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button