
नई दिल्ली, (PRIME INDIAN NEWS) :- चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आम आदमी पार्टी के पार्षद कुलदीप कुमार को मेयर घोषित कर दिया है। इस फैसले से भाजपा को करारा झटका लगा है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव की सुनवाई हुई इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा वोटों की गिनती की और आम आदमी पार्टी के पार्षद कुलदीप कुमार टीटा को मेयर घोषित कर दिया।
फैसला आने के बाद चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के वर्करों में जशन का माहौल है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को 3 हफ्ते के अंदर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा है।





























