ਦੇਸ਼ਦੁਨੀਆਂਪੰਜਾਬ

पंजाब की झांकियों का फिल्लौर व नकोदर पहुंचने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत

कहा – राज्य के गौरवमयी इतिहास से युवाओं को अवगत करवाने के लिए ये है एक अनूठी पहल

जालंधर, एच एस चावला। पंजाब के गौरवमयी इतिहास के दर्शाती हुई झांकियां रविवार को जालंधर पहुंची, जहां फिल्लौर व नकोदर में लोगों द्वारा इन झांकियों का भव्य स्वागत किया। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के निर्देश पर एसडीएम फिल्लौर अमनपाल सिंह और एसडीएम नकोदर गुरसिमरन सिंह ढिल्लों की अगुवाई में जिला प्रशासन ने इन झांकियों का यहां पहुंचने पर स्वागत किया।

सोमवार को ये झांकियां नकोदर, लांबड़ा से होते हुए नकोदर चौक पहुंचेगी और फिर यहां से अमृतसर जिले के लिए रवाना होंगी। इन झांकियों में जलियांवाले बाग की घटना, शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, शहीद करता सिंह सराभा, शहीद ऊधम सिंह, बाबा सोहन सिंह भकना, लाला लाजपत राय, शहीद सुखदेव, लाला हरदियाल, सरदार अजीत सिंह, बाबा खड़क सिंह, मदन लाल ढींगरा, डॉ. दीवान सिंह कालेपानी जैसी महान शख्सियतों व कामागाटा मारू की घटना को दिखाया गया है।

इसी तरह दूसरी झांकी के जरिए नारी सशक्तिकरण (माई भागो- पहली महान सिख महिला योद्धा) व माई भागो आर्मड फोर्सेज प्रीपेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाली महिलाओं को दर्शाया गया है। इसी तरह तीसरी झांकी के जरिए पंजाब के अमीर विरसे व सभ्याचार की एक झलक पेश की गई है।

जिक्रयोग है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से इन झांकियों को पंजाब के कौने-कौने में प्रदर्सित करने का ऐलान किया गया था, जिसके बाद ये झांकियां आज जालंधर जिले में पहुंची हैं ताकि आम लोग भी इन झांकियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। ये प्रयास राज्य के युवाओं को पंजाब की अमीर विरासत और स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों की भूमिका के बारे में जानकरी देने में मील का पत्थर साबित होगा।

इन झांकियों के को देखने के बाद लोगों ने पंजाब सरकार का आभार व्यक्त किया, जिसकी बदौलत उन्हें पंजाब के महान गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों के योगदान और नारी सशक्तिकरण की झलक एक साथ देखने को मिली है। रविवार को ये झांकियां फिल्लौर से होते हुए गोरायां और जंडिय़ाला पहुंची, जहां लोगों ने इन झांकियों का भव्य स्वागत किया। इसके बाद ये झांकियां नकोदर पहुंची, यहां भी बड़ी तादाद में लोग खासकर स्कूलों के विद्यार्थी इन झांकियों को देखने के लिए पहुंचे। सोमवार को ये झांकियां नकोदर रोड से होते हुए शहर में दाखिल होंगी, जहां से ये आगे अमृतसर जिले के लिए अपने सफर की शुरूआत करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button