ਦੇਸ਼ਹਿਮਾਚਲਦੁਨੀਆਂ

Himachal News : 27वीं गऊ भागवत कथा 08 मई से 15 मई 2025 तक अम्बोआ में

PRIME INDIAN NEWS✍️H S CHAWLA

27वीं गऊ भागवत कथा 08 मई से 15 मई 2025 तक हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के अंतर्गत आते गांव अम्बोआ में होने जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य सेवादार बाबा राकेश शाह जी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन प्रातः 10-00 से 1-00 बजे तक श्री राम कथा शाम 06-00 से 08-00 बजे तक पं. हरी चंद शाह जी दरबार अम्बोआ में होगी।

इस उपलक्ष्य में 08 मई 2025 दिन वीरवार को शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी जोकि हरी ॐ शिव मंदिर अम्बोआ से प्रातः 9-00 बजे प्रारम्भहोकर नंगल जारियालां /अम्बोआ गांव की परिक्रमा करते हुए दरबार तक पहुंचेगी। श्रीमद् भागवत कथा वाचक श्री कृष्ण कन्हैया जोशी जी (पक्का परोह, अम्ब वाले) तथा राम कथा वाचक सुश्री कृष्णा भारद्वाज जी (वृन्दावन वाले) अपने मुखारबिंद से कथा करते हुए भक्तजनों को प्रभु चरणों से जोड़ेंगे।

15 मई 2025 कथा विश्राम एवं यज्ञ पूर्ण आहुति सालाना भण्डारे का विशेष आयोजन एवं दाता जी की चोंकी रात्री 09.00 बजे से 04.00 बजे तक होगी। सभी प्रभु प्रेमियों से विनती है कि इस पावन अवसर पर दरबार में अपनी हाजरियां भर कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 85808-81544, 98161-35735, 98054-11786, 94184-65096 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button