
जालंधर, एच एस चावला। शरद ऋतु की सुहावनी ठंड में दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का शानदार आयोजन और छात्र-छात्राओं का जोरदार प्रदर्शन हुआ। जूनियर और सीनियर विंग के सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विक्रम राठौर रहे जो क्रिकेट के जाने माने खिलाड़ी और वर्तमान मे बेटिंग कोच इंडियन क्रिकेट टीम और T-20 विश्व कप का कार्यभार सम्भाल चुके हैं। विशेष अतिथि श्रीमती वशुधा ठाकुर रही जो समाज और शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों मे कार्यरत हैं।
कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्जवन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण और डीपीएस गीत के साथ रहा। विभिन्न हाऊस के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट कार्यक्रम का आकर्षण रहा जिसमे एनसीसी कैडेटों और स्कूल बैंड ने भी भाग लिया।

गेस्ट ऑफ हानर कर्नल विनोद जोशी कमान अधिकारी 2 पंजाब एनसीसी बटालियन और कर्नल विदु डंगवाल, मिलेट्री हास्पिटल जालन्धर ने मार्च पास्ट का मूल्यांकन किया। विद्यार्थियों ने खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोतम प्रदर्शन कर अपने जौहर व कौशल को दिखाया। स्कूल बैंड के साथ सौ छात्र-छात्राओं ने कई मधुर गीत गाकर दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्कूल प्रांगण में मैथ्स और सांइस की प्रदर्शनी लगायी गई। उडीसा और पंजाब कला-संस्कृति और इतिहास को मनोहारी ढंग से छात्राओं ने प्रदर्शित किया। डीपीएस की प्रिसिंपल श्रीमती रितु कौल ने बताया सभी शिक्षणगण और विद्यार्थी पिछले एक माह से वार्षिक खेल दिवस का अभ्यास और विचार विमर्श कर रहे थे कार्यक्रम के सफल प्रदर्शन विद्यार्थियों को नई ऊँचाईयों में ले कर जायेगा | खेल प्रदर्शन विद्यार्थियों के कौशल और मानसिक सोच मे रचनात्मक सोच को बढावा देता है।





























