जालंधर कैंट, (सैवी चावला/रमन जिंदल) :- धैर्य बजाज सपुत्र सुरिंदर कुमार बजाज पौत्र दर्शन लाल बजाज ने CBSC 10th कक्षा 91℅ (500/455) अंक हासिल करके प्रथम श्रेणी में पास की है, जिसे लेकर उनके परिवार में खुशी की लहर है। परिवार ने इस खुशी में धैर्य बजाज का मुँह मीठा करवा कर उसके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशिर्वाद दिया।
परिवारिक सदस्यों ने कहा कि किसी भी परिवार का बच्चा अगर कोई मुकाम हासिल करता है तो उसके माता पिता व घर के बड़े बजुर्गों का सर गर्व से ऊंचा हो जाता है, ऐसा हमारे बच्चे धैर्य बजाज ने कर दिखाया है, जिसके लिए हम परम पिता परमात्मा के अति आभारी हैं और आगे भी उसके उज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हैं।





























