Latestਦੁਨੀਆਂਦੇਸ਼ਪੰਜਾਬ

शिव मंदिर मोहल्ला न. 27 में बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव , अविनाश शर्मा USA व परमिंदर सिंह भंडाल ADCP ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

मंदिर कमेटी ने स्वागत करते हुए माता रानी की चुनरी डालकर किया सम्मानित, अतिथिगणों ने मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों का तहदिल से किया धन्यवाद

जालंधर कैंट, (सैवी चावला/रमन जिंदल) :- श्री सनातन धर्म शिव मंदिर मोहल्ला न. 27 में अन्नकूट महोत्सव बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया गया। इस पावन अवसर पर श्री अविनाश शर्मा पूर्व पार्षद, स. परमिंदर सिंह भंडाल ADCP ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (रजि.) जालंधर कैंट के प्रधान स. जोगिंदर सिंह टक्कर, पूर्व प्रधान स. चरनजीत सिंह चड्डा, बावा मोहिंदर सिंह, स. हरशरन सिंह चावला, श्री जी एल गुलाटी विशेष रूप से उपस्थित हुए।

मंदिर कमेटी के जगमोहन सिंह जोगा, दीपक गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, किशन लाल भनोट, रमेश अग्रवाल, यतिंद्र अग्रवाल रोमी, हरमीत सिंह खैहरा, हरप्रीत सिंह चावला, सर्वप्रीत सिंह चावला ने आए सभी अतिथियों का माता रानी की चुनरी डालकर स्वागत किया। सभी अतिथिगणों ने मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों का तहदिल से धन्यवाद किया।

मंदिर के पुजारी पंडित मनोज कुमार जी ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करके भगवान को भोग लगाया। उपरांत श्री अविनाश शर्मा जी ने लंगर का उद्घाटन किया। प्रबंधक कमेटी द्वारा लंगर में कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाये गए, जिसे सभी भक्तजनों ने बड़ी श्रद्धा सहित ग्रहण करते हुए प्रभु का शुकराना किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button