सभी सदस्यों का तहदिल से किया धन्यवाद, कहा- पूरी ईमानदारी व तनदेही से निभाएंगे जिम्मेवारी
जालंधर कैंट, सैवी चावला/रमन जिंदल। श्री गुरु शिव नारायण ब्रिगेड धाम मोहल्ला न. 20 के प्रधान पद के चुनाव सबंधी उप प्रधान दीपक कश्यप की अध्यकता में एक मीटिंग बुलाई गई, जिसमे प्रधान पद के चुनाव के विषय पर विचार विमlर्श किये गये।


कमेटी के जनरल सेक्रटरी सुशील कुमार शशि ने PRIME INDIAN NEWS के प्रतिनिधि से बातचित करते हुए बताया कि यह चुनाव सितंबर माह में ही करवाये जाने थे और प्रधान पद के लिए 14 सितंबर 2025 तक नामांकन दाखिल किये जा सकते थे। इस संबधी बनाई गई 5 मैंबरी कमेटी सारा दिन गुरुधाम मे बैठी रही लेकिन कमल कुमार वैश के सिवाए कोई भी व्यक्ति प्रधान पद की दावेदारी के लिए आगे नही आया, जिसके बाद शाम 6 बजे कमल कुमार वैश को सर्वसम्मति से 5 साल के लिए श्री गुरु शिव नारायण ब्रिगेड धाम मोहल्ला न. 20 जालंधर कैंट का प्रधान चुन लिया गया। मीटिंग में मौजूद ब्रिगेड धाम के सभी सदस्यों ने खुशी व्यक्त करते हुए नवनियुक्त प्रधान कमल कुमार वैश का फूलमालाएं डाल कर स्वागत किया।

इस मौके नवनियुक्त प्रधान कमल कुमार वैश ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी ने जो मुझ पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी है, वह उसे पूरी ईमानदारी व तनदेही से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव परक्रिया के बाद किसी भी सदस्य की बेवजह दखलअंदाजी बर्दाशत नहीं की जाएगी और उस पर बनती कानूनी कारवाई की जायेगी।
गौरतलब है कि अपने पिछले कार्यकाल में भी कमल कुमार वैश ने अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाया था और उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर जालंधर कैंट के मोहल्ला नंबर 20 में स्थित श्री गुरु शिव नारायण ब्रिगेड धाम में अनेक विकास कार्य करवाये हैं, यही नहीं हर वर्ष उच्चस्तर पर धार्मिक समागम भी करवाया जाता है जोकि पूरे एक सप्ताह तक चलता है, जिसकी नगर वासी बहुत ही प्रशंसा करते हैं।
इस मौके पर ब्रिगेड महंत शिव कुमार काला, चेयरमैन परवीन कुमार, दीपक कश्यप, राकेश कश्यप, अमरनाथ पेंटर, राजेश कुमार ठाकुर, विनोद कुमार कुक्का, सुशील कुमार शशि, हरजीत कुमार जीता, सुनील कुमार शीला, विनोद कुमार बोबी, रिंकू कश्यप, सोनू वर्मा, अंशुल् अतुल, साहिल, भूपिंदर, काशी,, विशाल वैश, विक्की वैश लाल कुर्ती, सुदर्शन बेड़े प्रधान हन्नी वैश, संदीप कुमार, हिमांशु वैश, दीपक वैश, विशाल कश्यप, दीपू कश्यप सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।





























