
जालंधर कैंट, एच एस चावला। जालंधर के सीनियर कांग्रेसी नेता एवं पूर्व OSD to CM गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी ने श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जालंधर कैंट के मंदिर श्री बजरंग भवन, श्री रामा मंदिर, बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10, दाना मंडी छोटा मंदिर में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर सोनू ढेसी ने मंदिरों में दीपमाला करके सभी देशवासियों को प्रभु श्री राम जी के अयोध्या धाम में विराजमान होने की बधाई। उन्होंने कहा कि 500 साल बाद हमें ये पावन अवसर देखने को मिला है, जिसे लेकर हम सब अपने आप को अति सौभाग्यशाली मानते हैं। मंदिर प्रबन्धकों द्वारा उन्हें माता रानी की चुनरी डालकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ साथ उन्होंने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में भी नतमस्तक होकर सरबत के भले की अरदास की और गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भी उन्हें गुरु घर की बख्शीश सिरोपा साहिब देकर सम्मानित किया गया। इस मौके सोनू ढेसी के साथ पूर्व पार्षद संजीव त्रेहान, भूषण अग्रवाल भुशी, सतविंदर सिंह मिंटू , भाई कुलदीप सिंह, अमित मट्टू , हंसराज कट्टू , पुनीत खैरा, तजिंदर सिंह निप्पू , आदि मौजूद थे।





























