
CEO श्री ओमपाल सिंह ने ध्वजारोहण कर समस्त पदाधिकारियों सहित सभी नगर वासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं
जालंधर कैंट, (एच एस चावला/ सैवी चावला) :- आज तिथि 16 सितंबर 2024 दिन सोमवार को श्री राम लीला कमेटी (रजि.) जालंधर छावनी की ओर से विजय दशमी महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री हनुमंत ध्वजारोहण का आयोजन मोहल्ला न.11 में स्थित दाना मंडी किया गया। इस समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकों सहित कैंट वासियों ने भारी तादाद में नतमस्तक होकर प्रभु श्री राम जी एवं श्री बजरंगबली जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।


इस समारोह में कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के CEO श्री ओमपाल सिंह जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इसके साथ साथ ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी IPS (Retd. IG), पूर्व विधायक स. जगबीर सिंह बराड़, राजविंदर कौर थिआड़ा भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। जिनका श्री रामलीला कमेटी के श्री पुनीत भारती शुक्ला, श्री महेश गुप्ता, श्री रजिंदर बांसल पप्पन, श्री कीर्ति भूषण मेहता, श्री मनोज अग्रवाल, श्री शिवम शर्मा, श्री कनिष्क अग्रवाल कन्नू , श्री अश्विनी गर्ग, श्री बृज गुप्ता, श्री जगमोहन वर्मा, श्री प्रदुमन मित्तल, श्री मनजीत पांडे, श्री ओम प्रकाश ओमा, श्री मधु सुधन शर्मा सहित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने फूलमालाएं डालकर स्वागत किया।



समारोह का शुभारंभ पंडित सत्य नारायण भारद्वाज द्वारा श्री गणेश पूजन के साथ बड़ी श्रद्धा भावना से किया गया, इस पावन अवसर पर सभी अथितिगण पूजन में शामिल हुए। पूजा अर्चना उपरांत CEO श्री ओमपाल सिंह जी द्वारा श्री हनुमंत ध्वजारोहण किया गया। “जय श्री राम” एवं “जय बजरंगबली’ के जयघोषों से सारा माहौल भक्तिमय हो गया। इस पावन अवसर पर कैंट के अलग अलग स्कूलों के बच्चों द्वारा भजन प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। CEO श्री ओमपाल सिंह जी ने स्कूली बच्चों को विशेष तौर पर नकद पुरस्कार देकर उनकी हौंसला अफजाई की। सभी अथितियों ने श्री रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित सभी नगर वासियों को इस पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।


समारोह की समाप्ति उपरांत भक्तजनों में प्रशाद वितरण किया गया एवं लंगर की व्यवस्था भी की गई, जिसे श्रद्धा सहित ग्रहण करते हुए भक्तजनों ने प्रभु का शुकराना किया। इस मौके श्री रामलीला कमेटी (रजि.) जालंधर छावनी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित भारी संख्या ने नगर वासी उपस्थित थे। श्री पुनीत भारती शुक्ला ने समारोह में आये सभी अथितियों व नगर वासियों का तहदिल दे धन्यवाद किया। मंच का संचालन श्री कीर्ति भूषण मेहता ने बखूबी निभाया।





























