
7 मार्च को नगर में भव्य शोभायात्रा का होगा आयोजन तथा 8 मार्च को राम बाग में होगा महाशिवरात्रि मेला
जालंधर कैंट, एच एस चावला। श्री राम बाग प्रबंधक कमेटी की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 25 जनवरी से 6 मार्च तक राम बाग, जालंधर कैंट से प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो सारे नगर में परिक्रमा करेगी। इन शब्दों का प्रगटावा श्री राम बाग प्रबंधक कमेटी के जॉइंट सैकेट्री कनिष्क अग्रवाल (कन्नू) ने PRIME INDIAN NEWS के प्रतिनिधि से बातचीत करते हुए किया।

कनिष्क अग्रवाल (कन्नू) ने बताया कि 25 जनवरी से लेकर 6 मार्च तक प्रभात फेरी कैंट क्षेत्र के साथ साथ आसपास के इलाकों तथा सारे नगर की परिक्रमा करेगी ताकि शिव भक्त प्रभात फेरी को अपने निवास स्थान पर आमंत्रित करके भगवान भोलेनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।
कनिष्क अग्रवाल (कन्नू) ने बताया कि इसके उपरांत 7 मार्च को श्री राम बाग प्रबंधक कमेटी की ओर से नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बैंड बाजों, ढोल नगाड़ों के साथ साथ सुंदर आकर्षित करने वाली धार्मिक झांकियां शोभायात्रा की शोभा को बढ़ाएंगी। 8 मार्च को राम बाग, जालंधर कैंट में महाशिवरात्रि मेला होगा, जिसमें अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के लंगर लगाए जाएंगे।
कनिष्क अग्रवाल (कन्नू) ने श्री राम बाग प्रबंधक कमेटी की ओर से नगर वासियों से निम्रता सहित विनती की है कि इस पावन व महान कार्य में बढ़चढ़ कर अपना सहयोग दें तथा प्रभात फेरियों के साथ साथ सभी समागमों में शामिल होकर भगवान शिव शंकर भोलेनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।





























