ਦੁਨੀਆਂਦੇਸ਼ਪੰਜਾਬ

ब्रिगेडियर एस के सौल ने कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर कार्यलय में फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

समूह देशवासियों व इलाका निवासियों को दी गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

जालंधर कैंट, एच एस चावला। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के कार्यालय में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बोर्ड अध्यक्ष एवं ब्रिगेडियर एस के सौल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की रस्म अदा की। इस समारोह में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। समारोह के दौरान पढ़ाई तथा खेलों में अव्वल आए बच्चों को ब्रिगेडियर एस के सौल ने पुरस्कार वितरित करके सम्मानित किया।

इस मौके पर सीईओ रामस्वरूप हरितवाल तथा सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला ने भी विचार रखे। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एसके सौल ने समूह देशवासियों व इलाका निवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर ब्रिगेडियर एस के सौल, सीईओ रामस्वरूप हरितवाल, सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला, प्रिंसिपल राजीव सेकरी, प्रिंसिपल गुरविंदर कौर, प्रिंसिपल मीनाक्षी शर्मा, राम अवतार अग्रवाल, शिव दर्शन अब्बी, सुरेश कुमार भारद्वाज, राजिंदर कुमार सोनकर, कार्यालय अधीक्षक राजेश अटवाल, सुनील कुमार, श्याम सुंदर , रवि कांत भारद्वाज, दिनेश शर्मा, दर्शन लाल, सुरजीत राम, गुरमीत सिंह, विनोद वर्मा, तजिंदर सिंह, संजय अटवाल, पंकज सरीन, विशु, आशा दूआ, अमरजीत कौर, गीतांजलि सेकरी, डा. माधवी ओबरॉय, मुनीश जैन, राज कुमार, अंजीव कुमार, शीतला प्रशाद, संतोष शर्मा, पवनदीप सिंह लांबा, रजिंदर कुमार हंस डिंपल, अजय, मुनीश टीपू , सुधीर, दीपक, तरलोचन नाहर आदि मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button