
जालंधर, (PRIME INDIAN NEWS) :- वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ के बेटे कंवर मक्कड़ का निधन हो गया है। इस खबर से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। कंवर मक्कड़ लीवर की बीमारी से जूझ रहा था और वह चेन्नई के अस्पताल में दाखल था, जहां आज दोपहर उसने अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक कंवर की पार्थिव देह लेकर परिवार कल यानी रविवार को शहर पहुंचेगा जिसके पश्चात अंतिम रसमें अदा की जाएंगी। कंवर मक्कड़ के निधन पर शहर की राजनितिक, धार्मिक व सामाजिक जत्थबंदियों से संबंधित लोगों ने मक्कड़ परिवार से दुख प्रगट किया है।





























