
जालंधर कैंट, एच एस चावला। मंदिर श्री रामबाग कमेटी की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा दीपनगर स्थित प्राचीन श्री रामबाग मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे कैंट की परिक्रमा करते हुए वापिस मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई।

भव्य शोभायात्रा का नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया तथा जगह-जगह पर शिवभक्तों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के लंगर लगाए गए। शोभायात्रा में शामिल ढोल नगाड़े, बैंडबाजे व झांकियां आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी जालंधर कैंट के हलका इंचार्ज ओलंपियन सुरेंद्र सिंह सोढी ने विशेष तौर पर शिरकत कर भगवान शिव शंकर भोलेनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके श्री रामबाग मंदिर प्रधान अशोक अग्रवाल, कनिष्क अग्रवाल कन्नू ,आम आदमी पार्टी कैंट ब्लॉक प्रधान मोंटू सभरवाल, ‘आप’ नेता सुरिंदर सिंह मिन्हास, आप नेता निपुन जैन, दीपक गुलाटी, दिनेश गुलाटी, सुजल गुलाटी, चिराग गुलाटी, शिवंश गुलाटी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।





























