ਦੇਸ਼ਹਰਿਆਣਾਹਿਮਾਚਲਦੁਨੀਆਂਪੰਜਾਬ

हिमाचल में भारी बारिश के बीच आया भूकंप, कई जगह लैंडस्लाइड से सड़के बंद, 13 घंटे बाद खुला चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे

शिमला/ मंडी/ कुल्लू , (PRIME INDIAN NEWS) :- हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात जमकर बारिश हुई, जिस कारण लैंडस्लाइड और ट्राला पलटने से चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे बंद हो गया था जो 13 घंटे बाद खुल गया। किन्नौर के चौरा गेट में लैंडस्लाइड हुआ है. इसी तहल कुल्लू में बारिश आने पर लैंडस्लाइड से सड़कें बंद हैं , हालांकि बीती रात हुई बारिश से जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं भारी बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश में भूकंप भी आया है. मंडी जिले में शुक्रवार सुबह 9.53 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 3.2 रिक्टर स्कैल पर मापी गई. किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे एक बार फिर से रात भर यातायात के लिए बंद रहा। इस बार हाईवे एक नहीं बल्कि दो स्थानों पर बंद हो गया था। करीब 13 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह इसे एक तरफा आवाजाई के लिए बहाल किया जा सका है। पहला घटनाक्रम पंडोह के औट के बीच आने वाले खोतीनाला के पास घटित हुआ जहां एक भारी-भरकम मशीनरी को लेकर जा रहा बड़ा ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया, जिस कारण आवाजाई प्रभावित होने से राहगीरों को काफी दिक्कत व परेशानी का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button