
जालंधर, एच एस चावला। एनसीसी गुप मुख्यालय जालन्धर में सभी कमान अधिकारियों और एडम अफसरों की एनसीसी की विभिन्न ट्रेनिंग और प्रशासनिक मुद्दों पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता बिग्रेडियर अजय तिवारी, सेना मेडल ग्रुप कमाडर नें की। सम्मेलन में पन्द्रह हजार एनसीसी कैडेटों की आन लाईन भर्ती, इलेक्ट्रानिक ट्रान्सफर कैडेट ड्रेस एलाउन्स, आगामी बी और सी सर्टिफेकेट परीक्षाओं, सरकारी फंड सदुपयोग और कैडेटों की बेहतरीन ट्रेनिंग आदि विषयों पर गहन चिन्तन और चर्चा की गयी।

बिग्रेडियर अजय तिवारी ने बताया सम्मेलन में होशियापुर, कपूरथला, पगवाड़ा और जालन्धर सिटी के कमान अधिकारी, एडम अफसर और सभी सम्बंधित क्लर्कस उपस्थित रहे। राष्ट्र में कुल 17 एनसीसी डायरेक्टरेट हैं । गणतन्त्र दिवस दिल्ली 2025 में पंजाब हरियाणा हिमाचल और चंडीगढ़ डायरेक्टरेट के 124 केडेट पूरे भारत में दूसरे स्थान पर रहे। जो हमारे लिए गौरव की बात है। सम्मेलन में भारतीय सेनाओं में कमीशन, अम्निवीर और सामाजिक समस्याओं पर एनसीसी कैडेटों के प्रभावी योगदान पर भी वार्ता की गयी।
बिग्रेडियर अजय तिवारी ने बताया कई केडेट भारतीय सेनाओं, पैरा मिलिट्री फार्स और पंजाब पुलिस ज्वाइन कर चुके हैं ।हमारा उदेश्य है कि केडेट राष्ट्र के विकास और समाज के उत्थान में नैतिक जिम्मेदारी पूरी करे और ईमानदारी, वफादारी और देशभक्ति के साथ जिम्मेदार नागरिक बन सके। समी केंडेट आगामी महिनों में राष्ट्रीय कैम्पों में बढ़चढ़ कर भाग ले और अपने कौशल और कला में बेहतरीन निखार लायें। भारतीय सेना और वायुसेना पंजाब के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिये हमेशा प्रयत्नशील और तत्पर हैं।





























