
अपनी टीम के साथ मिलकर जल्द ही सीवरेज समस्या का करवा देता है समाधान, लोगों ने किया तहदिल से धन्यवाद
जालंधर कैंट, एच एस चावला। जालंधर कैंटोनमेंट क्षेत्र में आए दिन कहीं न कहीं सीवरेज ब्लाक होने की समस्या उत्पन होती रहती है, जिस कारण कैंट वासियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन कैंटोनमेंट बोर्ड में कार्यरत एक ऐसा कर्मचारी है जो लोगों को इस परेशानी से जल्द ही निजात दिला देता है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर में बतौर सीवरेज इंचार्ज सेवा निभा रहे तरलोचन नाहर (तोचा) की, जो अपनी टीम के साथ मिलकर कैंट वासियों को आ रही इस समस्या का जल्द ही समाधान करवा देता है।

ऐसी ही एक समस्या आज कैंटोनमेंट बोर्ड के वार्ड न. 3 के अंतर्गत आते मोहल्ला न. 27 में देखने को मिली, जहां सीवरेज ब्लाक होने के कारण एक घर में पानी भर गया। जिसकी वीडियो व फोटो सीवरेज इंचार्ज तरलोचन नाहर (तोचा) को whatsapp पर भेज कर इस बारे में सूचित किया गया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए अपनी टीम के सदस्य को वहां भेज कर इस समस्या का हल कर दिया, जिसके लिए मोहल्ला निवासियों ने उनका व उनकी टीम का तहदिल से धन्यवाद किया।
इस बारे में सीवरेज इंचार्ज तरलोचन नाहर (तोचा) का कहना है कि जो जिम्मेदारी कैंटोनमेंट बोर्ड ने उन्हें दी है, वह उसे पूरी तनदेही व ईमानदारी से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंट वासियों की सेवा में वह हर वक़्त हाजर हैं। अगर कैंट क्षेत्र में कहीं पर भी ऐसी समस्या आती है तो उनके मोबाइल नंबर 99155-44707 पर संपर्क करके सूचित करें, जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।





























