
जालंधर कैंट, एच एस चावला। कंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के CEO ओमपाल सिंह ने कहा है कि सड़कों पर पानी का छिड़काव कर पानी की बर्बादी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग साफ पानी के साथ अपनी गाड़ियों को धोकर पानी की बर्बादी कर रहे हैं, उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस बाबत इलाके में मुनादी करवा कर लोगों को जागृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपनी दुकानों या घरों के अंदर नाजायज तौर पर समर्सिबल पंप लगाए हैं, इसका एक विशेष तौर से सर्वे किया जाएगा और जांच के उपरांत उन पर कार्रवाई की जाएगी।
CEO ओमपाल सिंह ने इलाका निवासियों से अपील की कि जल के साथ आम आदमी का जीवन जुड़ा हुआ है, इसलिए लोग अपने घरों में पानी का उतना ही इस्तेमाल करें, जितनी उन्हें जरूरत होती है।
गौरतलब है की कैंट इलाके में समर्सिबल पंप लगाने के लिए सख्त मनाही है और सैकड़ों लोग ऐसे हैं, जिन्होंने ने नाजायज तौर पर अपने घरों व दुकानों के अंदर सबमर्सिबल पंप लगा रखे हैं। सूत्रों के मुताबिक इसे लगाने के लिए जालंधर के DC से परमिशन लेनी पड़ती है।





























