ਦੇਸ਼ਦੁਨੀਆਂਪੰਜਾਬ

ईमानदारी अभी ज़िंदा है – पान, बीड़ी, सिगरेट का खोखा चलाने वाले मुन्ना ने सड़क से मिला पर्स वापिस लौटाया

जालंधर कैंट, एच एस चावला। जालंधर कैंट में ईमानदारी की एक और मिसाल देखने को तब मिली, जब एक पान, बीड़ी, सिगरेट का खोखा चलाने वाले मुन्ना ने सड़क से मिला पर्स उसके असली मालिक को वापिस लौटा दिया।

जानकारी के मुताबिक ई-रिक्शा चलाने वाले अमरजीत सपुत्र सोहन लाल निवासी महंगा सिंह कालोनी गांव बडिंग जालंधर का पर्स बीते दिन 2 मार्च दोपहर को कैंट की ओल्ड चर्च रोड पर कहीं गिर गया था, जिसमें 1500 रुपये नकद, ATM कार्ड, गाड़ी की RC व ड्राइविंग लाइसेंस आदि थे। ये पर्स इसी रोड पर स्थित Area Account Office (Pay) W.C.के सामने पान, बीड़ी, सिगरेट का खोखा लगाने वाले अरविंद तिवाड़ी (मुन्ना) सपुत्र कमला प्रशाद तिवाड़ी, निवासी गोंडा UP , हाल वासी मोहल्ला न. 31 जालंधर कैंट को मिला।

मुन्ना ने बताया कि उन्हें पर्स मिलता देख कुछ लोग उनसे पर्स लेने आए पर शक होने पर उन्होंने पर्स नहीं दिया और अपने रिश्तेदार तुलसी महावीर मंदिर मोहल्ला न. 27 के पंडित संतोष कुमार पांडे व मनजीत कुमार पांडे को अपने पास बुला कर उन्हें पर्स देते हुए कहा कि इसको इसके असली मालिक तक पहुंचा दीजिए। जिसके बाद संतोष पांडे ने गाड़ी की RC से पत्ता पड़ कर महंगा सिंह कालोनी में अपने जजमानों को फ़ोन करके अमरजीत को इसके बारे में सूचित करने को कहा। सूचना पाकर अमरजीत कैंट में आ गया और संतोष पांडे व मनजीत पांडे ने मुन्ना के खोखे पर जाकर उसे पर्स वापिस दिला दिया। अमरजीत ने मुन्ना द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा करते हुए उनका तहदिल से धन्यवाद किया।

मुन्ना ने बताया कि उन्हें हरबंस सिंह नामक व्यक्ति के सरकारी कागज़ात भी मिले हैं जो उन्होंने संभाल कर रखे हुए हैं। मुन्ना ने बताया कि वह एक दो दिन तक देखेंगे, अगर इसे कोई लेने न आया तो वह ये कागज़ात Area Account Office (Pay) W.C.के उच्च अधिकारियों को सौंप देंगे। मुन्ना की इस ईमानदारी की कैंट क्षेत्र में खूब प्रसंशा की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button