जालंधर कैंट, सैवी चावला/रमन जिंदल। श्री रामलीला कमेटी (रजि.) जालंधर छावनी द्वारा दशहरा पर्व के उपरांत स्थानीय बावड़ी धर्मशाला में भरत मिलाप व राज तिलक बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर बड़ी तदाद में नगरवासी उपस्थित हुए।


सर्वप्रथम श्री रामलीला कमेटी के चेयरमैन महेश गुप्ता व प्रधान शिवम शर्मा एवं समस्त कमेटी द्वारा कथा वाचक पुनीत पाठक जी (वृंदावन वाले) का विशेष सम्मान किया गया, जिन्होंने अपने मुखारबिंद से श्री राम कथा का वर्णन करते हुए नगरवासियों को प्रभु चरणों से जोड़ा। कमेटी द्वारा सजाए गए सुंदर मंच पर भरत मिलाप का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें भगवान राम और भरत मिलाप एकांकी पेश की गई, जिसे उपस्थित राम भक्तों ने बहुत ही श्रद्धा भावना देखते हुए आंनद प्राप्त किया। उपरांत मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का राजतिलक किया गया, जिस पर पूरा पंडाल “जय श्री राम जय श्री राम” के जयघोषों से गूंज उठा।

इस पावन अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के चेयरमैन महेश गुप्ता व प्रधान शिवम शर्मा ने सभी सहयोगीयों पुरस्कार वितरित करके सम्मानित किया। कमेटी द्वारा विजयदशमी महोत्सव के सफल समापन पर हवन यज्ञ करवाया गया व भंडारे का आयोजन किया गया।
चेयरमैन महेश गुप्ता ने संबोधन करते हुए कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन काल से हम सभी को सीख लेनी चाहिए, जिससे कि हम सभी सामाजिक धार्मिक और आर्थिक रूप से हर कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर राजेंद्र बंसल, कनिष्क अग्रवाल, हरसिमरन, मोहित शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, संजीव गोयल, मधुसूदन शर्मा, चेतन गर्ग, रमन मित्तल, कुमार जैन आदि उपस्थित थे।





























