
जालंधर, एच एस चावला। सिटी वाल्मीकि सभा की बैठक भगवान वाल्मीकि सभा गाजीगुल्ला में भगवान वाल्मीकि मंदिर में हुई, जिसमें गाजीगुल्ला के प्रधान गौरव हंस, डॉ अश्विन हंस, कालू पहलवान, गोरी गिल, विक्रम भट्टी ने बताया कि श्री रामचौक कंपनी बाग निकल रही शोभायात्रा में सभा की ओर से सुंदर झाँकी शामिल होगी और एक स्वागती मंच पटेल चौक में लगाया जाएगा, जिसमें सिटी वाल्मिक सभा की ओर से शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।
सिटी वाल्मीकि सभा के चेयरमैन राजकुमार राजू ,चीफ पेटर्न चंदन ग्रेवाल, प्रधान राजेश भट्टी और पैटर्न सुभाष सोंधी ने बताया की शोभायात्रा श्री राम चौक कंपनी बाग से 2:00 बजे आरंभ होगी जोकि लव कुश चौक, भगत सिंह चौक, माई हीरा गेट, वाल्मीकि गेट, पटेल चौक से होती हुई प्राचीन मंदिर अली मोहल्ला की तरफ प्रस्थान करेगी।
मीटिंग में एस संजीव भट्टी प्रेसिडेंट वाल्मीकी सभा संगत सिंह नगर, एडवोकेट संदीप कुमार, गोपाल भट्टी, सोनू पण्डित, मनी भगत, लक्ष्य मेहरा, राहुल गिल, सुनील सहोता, लव मट्टू, नीतिन पॉल, भमन गिल, अंकुश भट्टी, पंकज भट्टी, प्रीतम नाहर आदि उपस्थित थे।





























