कहा – हम भारतीय सेना का दिल से सम्मान करते हैं लेकिन कुछ सरफिरे सेना अधिकारीयों के खिलाफ आवाज़ उठाना अति आवश्यक
जालंधर कैंट, सैवी चावला/रमन जिंदल। कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के सिविल सदस्य श्री पुनीत भारती शुक्ला ने छावनी निवासियों से अपील की है कि कैंटोनमेंट क्षेत्र में शिवाजी रोड बंद करने व नाकों पर सिविल जनता को परेशान करने के विरुद्ध एक ज्ञापन सीईओ कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर को देने के लिए आप सभी कल तिथि 13 अगस्त 2025 दिन बुधवार सुबह 11 बजे कालू राम चौंक, जालंधर छावनी में एकत्र हों। 11 बजे कालूराम चौक से चलकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सीईओ कैंटोनमेंट बोर्ड को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला ने कहा कि कैंटोनमेंट नागरिक मंच ने भी कैंट वासियों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए विनती की है क्योंकि ये लड़ाई हम सभी कैंट वासियों के मौलिक अधिकारों की है। शुक्ला ने कहा कि सभी कैंट वासी पार्टी बाज़ी से ऊपर उठकर इस विरोध प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर शामिल हों ता जो कैंट वासियों के साथ हो रहे अन्याय को रोका जा सके।
शुक्ला ने कहा कि सभी हम कैंट वासी भारत माता की जय के साथ इंडियन आर्मी जिंदाबाद भी कहते हैं और भारतीय सेना का दिल से सम्मान करते हैं लेकिन कुछ सरफिरे सेना अधिकारी जो अपने सीनियर अधिकारियों और कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारों की परवाह न करते हुए शरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी मनमानी कर रहे हैं, इनके खिलाफ आवाज़ उठाना अति आवश्यक है।





























