
सारे नगर को अयोध्या नगरी की भांति सुंदर फूलों व रंग बिरंगी लाइटों से सजाएं, शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा करें
अपने घरों पर श्री राम ध्वज फहराएं, दीपमाला करें व पटाखों के साथ भव्य दीपावली मनाएं
जालंधर कैंट, एच एस चावला। 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में जालंधर कैंट में 21 जनवरी को एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारी संख्या में रामभक्त अपनी हाज़री लगवा कर प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। ये शोभायात्रा मंदिर श्री बजरंग भवन से प्रारंभ होकर सारे नगर की परिक्रमा करते हुए वापिस मंदिर के प्रांगण में संम्पन होगी।
जालंधर के प्रसिद्ध समाज सेवक श्री महेश गुप्ता, श्री शिवम शर्मा व श्री कनिष्क अग्रवाल (कन्नू) ने नगर वासियों से विनती करते हुए कहा है कि इस पावन अवसर पर सभी नगर वासी इस शोभायात्रा में शामिल होकर अपने जीवन को सौभाग्यशाली बनाएं, अपने घरों पर श्री राम ध्वज फहराएं, दीपमाला करें व पटाखों के साथ भव्य दीपावली मनाएं।
श्री महेश गुप्ता, श्री शिवम शर्मा व श्री कनिष्क अग्रवाल (कन्नू) ने नगर वासियों, दुकानदार भाइयों सहित सभी धार्मिक, समाजिक व राजनीतिक संस्थाओं से भी निवेदन किया है कि इस पावन अवसर को यादगारी इतिहास बनाते हुए सारे नगर को अयोध्या नगरी की भांति सुंदर फूलों व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाए व शोभायात्रा का पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया जाए।





























