
जालंधर, एच एस चावला। 2 पंजाब एनसीसी बटालियन का ग्रीष्म कालीन दिन रात का दस दिवसीय कैम्प डी ए वी यूनिवर्सिटी में आरम्भ हो गया। जिसमें 45 शिक्षण संस्थानों के 600 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं। जिसमें 200 गर्ल्स कैडेट स्कूल और कालेजों से सैन्य प्रशिक्षण लेगी। ब्रिगेडिएर अजय तिवारी, सेना मेडल एनसीसी ग्रुप कमांडर जालंधर ग्रुप के दिशा निर्देशों पर संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प 34 का राष्ट्र के भविष्य के लिए एनसीसी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है ।

कैम्प कमांडेड कर्नल विनोद जोशी ने बताया कैडेटों के सर्वांगीण विकास के लिये बटालियन टीम 24 घंटे काम करेगी। कैडेटों की दिनचर्या प्रात: अमृतबेला 3 बजे से शुरू होगी और रात्रि दस बजे तक चलेगी। प्रातः 5 बजे पी टी, योग और विभिन्न एक्सरसाईज सिखाई जायेगी। ब्रेक्फस्ट के बाद फुट ड्रिल और वैपन ड्रिल कराई जायेगी। बिना जात पात और धर्म के, संयुकत भोजन, संयुकत ट्रेनिंग और रहन सहन सिखाया जाएगा ताकि समाज में एकता का भाव जागृत हो सके। राष्ट्र के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर योगदान करना हमारा ध्येय रहेगा।
कैम्प कंमाडेड ने आगे बताया वैपन को खोलना जोडना, वैपन से फायर, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, टेन्ट पिचींग, संकेतों से सैन्य टुकड़ियों का मूव, सेक्शन बैटल ड्रिल जैसे 36 विषयों पर ट्रेनिंग दी जायेगी। आज की युवा पीढी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है उन्हें साइबर क्राइम से बचाव के तरीके सिखाये जायेंगे । जिम्मेदार नागरिक के रूप आपदा और सिविल डिफेन्स के समय अन्य नागरिको को मदद करने के लिये स्टेट एसडीआरएफ द्वारा डेमो और प्रशिक्षण कैडेटों को दिया जायेगा।

कैडेटों के आत्मविश्वास और कौशल को बढ़ाने के लिए कई प्रतियोगिताये भी रखी गई हैं। टीम भावना को बढ़ाने के लिए बास्केट बाल, वालीबॉल, खो-खो, रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिताये रखी गई हैं। वाक और नेतृत्व कौशल को बढ़ाने के लिये वाद विवाद और त्वरित भाषण प्रतियोगिताये रखी गई है। 600 एनसीसी कैडेटों को चार कम्पनियों में बाँटा गया हैं और कम्पनियों के नाम पंजाब के परमवीरचक्र विजेताओं के नाम पर रखे गये हैं जो उनके गौरवपूर्ण इतिहास और राष्ट्र के लिये समर्पण से अवगत करायेंगे।
कर्नल विनोद जोशी ने डी ए वी यूनिवर्सिटी के वाइस चासनलर प्रोफेसर डा० मनोज कुमार, लेप्टिलेट डा० अहमद हुसैन और अन्य स्टाफ का तहेदिल से आभार व्यक्त किया जिन्होने 600 एनसीसी कैडेटों के सैन्य प्रशिक्षण और उज्वल भविष्य के लिए पूरा विश्वविद्यालय और सभी सुविधायें मुफ्त में उपलब्ध करायी हैं। कर्नल विनोद जोशी ने आगे बताया विभिन विषयों पर प्रशिक्षण का उद्देश्य एनसीसी की विभिन परीक्षाओं के लिये तैयार करना भी हैं। कैडेटों की कड़ी सैन्य ट्रेनिंग के लिये दो सैन्य अफसर, 6 एसोसिएट एनसीसी अफसर और 25 सैन्य प्रशिक्षक तैनात किये गए हैं। कैम्प का समापन 19 जून को होगा।





























