ਦੇਸ਼ਹਰਿਆਣਾਦੁਨੀਆਂਪੰਜਾਬ

“अग्रोहा धाम” अग्रवाल समाज का मुख्य स्थल – महेश गुप्ता

चैत्र नवरात्रों में अपने सगे-संबंधी, सज्जन मित्रों सहित लगभग 100 लोगों के साथ पहुंचे “अग्रोहा धाम”

अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग व उनकी पूरी टीम ने किया भव्य स्वागत

PRIME INDIAN NEWS✍️H S CHAWLA

“अग्रोहा धाम” अग्रवाल समाज का मुख्य स्थल है। इस बारे में अंर्तराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन पंजाब इकाई के प्रधान रोटेरियन महेश गुप्ता ने PRIME INDIAN NEWS के प्रतिनिधि से बातचीत करते हुए बताया कि हरियाणा, हिसार के साथ लगते “अग्रोहा धाम” जो कि महाराजा अग्रसेन जी का स्थल है, जिसमें शक्ति पीठ माता लक्ष्मी स्थापित है और “अग्रोहा धाम” में 400 मी. लम्बी गुफा में माता दुर्गा जी का मंदिर बना हुआ है, जिसकी बड़ी मान्यता है।

पंजाब प्रधान महेश गुप्ता ने बताया कि वे समय-समय पर परिवार के साथ वहाँ “अग्रोहा धाम” में हाजिरी लगाने आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि, माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करके मन को शांति और सुकून मिलता है। इस बार के चैत्र नवरात्रों में वे अपने सगे-संबंधी, सज्जन मित्रों सहित लगभग 100 लोगों के साथ “अग्रोहा धाम” पहुंचे। वहाँ उनका अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग व उनकी पूरी टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पंडित गिरीश जी द्वारा पूजा अर्चना और विशेष आरती करवाई गई। देर रात तक चैत्र के नवराते व हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य भजन संकीर्तन किया गया। विशेष लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया।

अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास ने पंजाब प्रधान महेश गुप्ता का स्वागत व प्रशंसा की व इस घोर कलयुग में परिवार को, समाज को, आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति, रीति-रिवाज और अपने “अग्रोहा धाम” से जोड़ने पर आभार प्रकट किया। इस पावन अवसर पर महेश गुप्ता के साथ एस. के. गुप्ता, यशपाल गुप्ता, रमेश कुमार, कृष्ण कुमार, बलविंद्र गुप्ता, मनोहर गुप्ता, विनोद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सुरेश चंद्र गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, रमन गुप्ता, सुमीत गुप्ता, विशाल गुप्ता, कुणाल गुप्ता व अन्य कई सदस्यगण परिवार व बच्चों सहित चुहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button