ਦੇਸ਼ਹਰਿਆਣਾਹਿਮਾਚਲਦੁਨੀਆਂਪੰਜਾਬ

राष्ट्र के रणबाकुरों को समर्पित एनसीसी साईकिल रैली का जालन्धर मे भव्य स्वागत

जालंधर, एच एस चावला। पंजाब हरियाणा हिमाचल और चंडीगढ़ एनसीसी  डाईरेक्टोरेटस द्वारा आयोजित एनसीसी साईकिल रैली का जालन्धर कैन्ट में भव्य स्वागत जालन्धर एनसीसी ग्रुप द्वारा किया गया।

बिग्रेडियर जोगिन्दर सिंह जसवाल, वीर चक्र व सेना मेडल सेवानिव्रत ने फ्लैग इन किया और एनसीसी कैडेटों ने राष्ट्रीय ध्वज हिलाकर साईकिल रैली का व्रज युद्ध स्मारक में अभिनंदन किया। बिग्रेडियर अजय तिवारी सेना मेडल ग्रुप कमांडर एनसीसी जालन्धर, बिग्रेडियर जोगिन्दर सिंह जसवाल और अन्य एनसीसी कमान अधिकारी और स्टाफ ने साइकिल रैली के इन्चार्ज कर्नल सोमवीर डबास, एसोसिएट एनसीसी अफसर, सेना प्रशिक्षको और केडेटों से भेंट वार्ता की।

व्रज युद्ध स्मारक में ब्रिगेडियर अजय तिवारी, ग्रुप कमांडर, बिग्रेडियर जोगिन्दर सिंह और कर्नल सोमवीर ने पुष्प चढ़ाकर रणबाकुरों को नमन और श्रद्धासुमन अर्पित किये। युद्ध स्मारक पर एक  मिनट मौन के साथ राष्ट्र के उन सभी रणबाकुरों को सेल्यूट कर  याद किया जिन्होंने 90 वर्षों के स्वतन्त्रता संग्राम और स्वतन्त्रता के बाद विभिन युद्धो में सर्वोच्च बलिदान करते हुये अपने प्राणों की आहुति दी। बिग्रेडियर अजय तिवारी ने बताया रणबाकुरो के शौर्य, साहस, बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। राष्ट्र और समाज उनका हमेशा ऋणी रहेगा। बिग्रेडियर अजय ने बताया एनसीसी साइकिल रैली का शुभारम्भ हुसैनीवाला युद्ध स्मारक फिरोजपुर से 07 जनवरी को  हुआ हैं।

साईकिल  रैली खेमखरण ,अमृतसर, व्यास करतारपुर से होते हुये आज जालन्धर कैन्ट पहुंची हैं। संध्याकाल में लवली प्रोफेशनल विश्वविधालय फगवाड़ा में विश्राम लेगी। अगले दिन एनसीसी एकेडमी रोपड पहुंचेगी । साईकिल रैली चंडीगढ अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, गुरुग्राम से होते हुये 20 जनवरी को दिल्ली कैन्ट पहुंचेगी। डीजी एनसीसी 710 किलोमीटर का सफर तैय कर के दिल्ली पहुंची  एनसीसी साइकिल रैली का स्वागत करेगें । बिग्रेडियर अजय ने आगे बताया रैली का उद्देश्य नागारिको में देशभक्ति की अलख, निस्वार्थ सेवा और समाज में राष्ट्र के प्रति समपर्ण का भाव जगाना है। ब्रिगेडियर  जोगिन्दर सिंह जसवाल सेवानिव्रत  ने बताया मुझे एनसीसी कैडेटों का स्वागत कर बहुत प्रसन्नता हो रही हैं। बिग्रेडियर जोगिन्दर ने मार्च 1970 मे 9 पंजाब रेजिमेन्ट में कमीशन लिया।

1971 के युद्ध में सेकंड लेफ्टिनेंट जोगिन्द्रर ने पंजाब के रानिया सेक्टर में 18 फ्रंटियर फोर्स पाकिस्तान द्वारा 9 पंजाब बटालियन की कंपनी पर कई दिनों तक विभिन्न हमलों को विफल किया  । युद्ध में उनके अदभय  साहस और शौर्य के लिये महामहिम राष्ट्रपति द्वारा वीर चक्र से सम्मानित किया ।असम में ब्रिगेड कमांड करते हुए आतंकवादी उल्फा ग्रुप के चैयरमैन प्रदीप गोगाई को आत्मसमर्पण के लिए कई प्रयासों के बाद मजबूर किया और राज्य में आतंकवादी गतिविधिओं  को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। केंद्र सरकार ने उनकी रणनीति और सूझबूझ के लिये सेना मेडल से नवाजा।

साइकिल रैली द्वारा विभिन् जिलों में  युद्धस्मारक पर पुष्प अर्पित कर कभी न भूले जाने वाले रणबाकुरों को नमन कर याद किया गया । भोजन के बाद जालन्धर एनसीसी ग्रुप के बिग्रेडियर अजय, कमान अधिकारी स्टाफ अफसर  और एनसीसी कैडेटों ने साईकिल रैली को फगवाड़ा के लिये विदा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button