
इस वार्ड में चौतरफा एवं दिलचस्प मुकाबला होने की संभावना, अजय पीवाल को मिल सकती है वार्ड वासियों की सहानुभूति
जालंधर, एच एस चावला। जालंधर नगर निगम के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 14 से अजय पीवाल ने आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था, जिसके चलते आज उन्हें बैलून (गुबारा) चुनाव चिन्ह मिला है। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अजय पीवाल ने वार्ड वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह पिछले लंबे समय से अपने इलाके के लोगों की निरन्तर सेवा करते आ रहे हैं जोकि किसी से भी छिपी नहीं है।
उन्होंने कहा कि वह अपने वार्ड वासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले हैं और उन्होंने इलाके में आ रही सभी समस्याओं को समय रहते ही हल करवाया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां अपने पुराने वर्करों को नजरअंदाज करके पैराशूट के जरिये नये लोगों को चुनावी मैदान में उतार रही हैं, जिसके चलते उन्होंने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की ठान ली है।
अजय पीवाल ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वार्ड नंबर 14 के सूझवान वोटर 21 दिसंबर को उनके चुनाव चिन्ह बैलून का बटन दबाकर उनके हक में अपना फतवा देते हुए उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे।
गौरतलब है कि अजय पीवाल के आज़ाद प्रतियाशी के रूप में चुनाव लड़ने से विरोधी खेमों में हलचल मच सी गई है क्योंकि अब इस वार्ड में चौतरफा एवं दिलचस्प मुकाबला होने की संभावना बढ़ गई है, जिस दौरान अजय पीवाल को वार्ड वासियों की भी सहानुभूति मिल सकती है।





























