होशियारपुर, एच एस चावला। होशियारपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सोहन सिंह ठंडल के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे, पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता पुनीत भारती शुक्ला ने कहा है कि गैंगस्टर्स, नशा मुक्ति व पंजाब की खुशहाली के लिए भाजपा को अपनाना होगा।

उन्होंने होशियारपुर के अंतर्गत आते गांव मरियानां कलां, मुरली ब्रहामणं में सोहन सिंह ठंडल की धर्मपत्नी व पुत्र वधु, बीजेपी पंजाब के नेता मनीष नड्डा जी, गुरमीत सिंह, बीजेपी पंजाब के वरिष्ठ नेता उमेश शारदा, मंडल अध्यक्ष बलराम शर्मा, युवा मोर्चा पंजाब के महामंत्री भानु प्रताप, उपाध्यक्ष दीपांशु, अब्बास शाकर, महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित प्रचार किया व लोगों को भाजपा के हक में वोट देने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पुनीत भारती शुक्ला ने कहा पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी की मौजूदा सरकार में गुंडागर्दी, गैंगस्टरवाद, स्नैचिंग लूट खसूट व हत्याओं के माहौल से परेशान हो चुके हैं और वह दिन दूर नहीं जब पंजाब में भाजपा सरकार बनाएगी।





























