जालंधर कैंट, सैवी चावला/रमन जिंदल। जालंधर कैंट के मोहल्ला न. 27 में स्थित शिव मंदिर में भगवान शालिग्राम संग माता तुलसी का विवाह विधि पूर्वक संपन हुआ। इस पावन अवसर पर श्रीमति सुषमा कुमरा मॉडल टाउन वालों के परिवार ने माता तुलसी की ओर से तथा अविनाश शर्मा, रमेश कुमार अग्रवाल, धरमिंदर दास, दीपक गुप्ता, अमित भनोट ने भगवान शालिग्राम की ओर से शिरकत करते हुए सभी रस्में अदा की।

इस मौके मिलनी की रस्म भी अदा की। पंडित मनोज कुमार जी ने शास्त्रों अनुसार पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए भगवान शालिग्राम संग माता तुलसी का विवाह संपन करवाया। श्रीमति सुषमा कुमरा ने तुलसी दान किया। समागम की समाप्ति उपरांत प्रशाद व मिठाइयाँ का वितरण किया गया।





























