
स्वच्छ पत्रकारिता का संकल्प लेते हुए QR कोड लगे प्रेस कार्ड स्टिकर किए Release
जालंधर कैंट, एच एस चावला। जालंधर कैंट मीडिया एसोसिएशन द्वारा बुधवार शाम को अपना Annual Day Function स्थानीय गगन पैलेस में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ पत्रकारों, राजनीतिक, समाजिक व धार्मिक शख्शियतों के साथ साथ नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने विशेष तौर पर शिरकत की।

इस कार्यक्रम में पत्रकारों द्वारा स्वच्छ पत्रकारिता का संकल्प लिया गया। एसोसिएशन के प्रधान कुमार संजीव ने बताया कि आज कल कुछ पत्रकारों द्वारा लोगों को ब्लैकमेल करके उनसे पैसे ऐंठने की खबरें बार बार सुनने को मिल रही हैं, जिसकी वजह से पत्रकारिता का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है और जालंधर कैंट मीडिया एसोसिएशन इसका स्पष्ट रूप से विरोध करती है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए कैंट मीडिया एसोसिएशन द्वारा QR कोड लगे प्रेस कार्ड तथा स्टीकर Release किए गए, जिनसे पत्रकार की सही पहचान हो सके। कोई भी कहीं भी किसी भी समय पत्रकार बारे जानकारी QR कोड को स्कैन करके पा सकता है।
इस मौके पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, डॉ. बी एस जौहल, सिमरदीप सिंह, परमजीत सिंह रायपुर, महेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, रोहित विक्की तुलसी, जगदीश कुमार, राकेश शांतिदूत, हरविंदर सिंह पप्पू , गुरशरण सिंह टक्कर, डॉ विजय कुमार, कुलभूषण अग्रवाल भूषी, पूर्वउपाधक्ष शशि भारद्वाज, भारत बत्तरा, विकास निश्चल, एडवोकेट मुकुल गुप्ता , जोगिंदर सिंह टीटू, हरप्रीत सिंह भसीन, जगमोहन सिंह जोगा, राजा, विजय खोखर, प्रदीप कुमार, लवलीन भगत, रिंकू जैन ने विशेष रूप से की शिरकत करते हुए एसोसिएशन के कार्ड व स्टिकर्स जारी किए। एसोसिएशन के प्रधान कुमार संजीव, चेयरमैन जी एल गुलाटी, जनरल सेक्टरी मुनीश तोखी और समस्त मैंबरों द्वारा आए हुऐ सभी मेहमानों का तहदिल से स्वागत किया गया।





























