
अमृतसर, (PRIME INDIAN NEWS) :- पंजाब के अमृतसर जिले में पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करी को बड़ा झटका देते हुए बुधवार को 7 सात किलो हैरोइन, 5 पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और 5 मैगजीन सहित 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। मार्किट में पकड़ी गई हैरोइन की कीमत 35 करोड़ रुपए के करीब है।
इस सबंधी DGP गौरव यादव ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए लोगों से पूछताछ में इनका पाकिस्तान लिंक का पता चला है। पुलिस ने पकड़े गए दोषियों के खिलाफ Arms Act व NDPS Act के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस द्वारा इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, जिससे कि और भी खुलासे होने की संभावना है।





























