
जालंधर, एच एस चावला। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के तत्वाद्यान में एनसीसी की 10 प्लाटून में इंटर प्लाटून प्रतियोगिता-संग्राम 2024 का शुभारंभ ब्रिगेडियर अजय तिवारी, सेना मेडल, ग्रुप कमांडर एनसीसी जालंधर ग्रुप द्वारा किया गया। ड्रिल, खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, वाद विवाद और त्वरित भाषण चार दिनों तक चलेंगे। ब्रिगेडियर तिवारी ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। कर्नल (डॉ) रश्मि मित्तल, वाइस चांसलर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और कर्नल विनोद जोशी, कमान अधिकारी, 2 पंजाब एनसीसी बटालियन भी गार्ड ऑफ ऑनर में शामिल रहे। एनसीसी और एलपीयू के ध्वजारोहण के बाद एनसीसी और एलपीयू गान, सभी एनसीसी कैडेटस ने गाया। ब्रिगेडियर अजय तिवारी और कर्नल (डॉ) रश्मि मित्तल ने संग्राम प्रतियोगिता की ट्रॉफीयों का अनावरण किया।

अपने भाषण में बोलते हुए ब्रिगेडियर तिवारी ने कहा एनसीसी संग्राम प्रतियोगिता कैडेटस के कौशल और व्यक्तित्व में निखार लाएगा और ऐसी एनसीसी प्रतियोगिताएं अन्य संस्थाओं में भी होनी चाहिए। उन्होंने कैडेटस को नेशनल एनसीसी और सशस्त्र बलों में कमीशन लेने के लिए कहा। कर्नल (डॉ) रश्मि मित्तल, वाइस चांसलर ने अपने संबोधन में कहा, एनसीसी इंटर प्लाटून प्रतियोगिता संग्राम का यह दूसरा वर्ष है। ऐसी प्रतियोगिताएं अन्य विभागों में भी शुरू की गई है। मुझे अत्यंत हर्ष है कि एनसीसी के कर्नल रैंक के रूप में आपको ट्रेनिंग और शिक्षा को दिशा देने में अपना जीवन लगा रही हूँ। डॉ सौरभ लखनपाल सीनियर डीन, छात्र कल्याण विभाग ने कहा कैडेटस के उज्जवल भविष्य के लिए बहुआयामी कार्यक्रमों पर काम चल रहा है। दृढ़ निश्चय और ईमानदारी के साथ राष्ट्र के विकास में कार्य करें। डॉ नितिन डिप्टी डीन, कैप्टन (डॉ) कमल सिंह, लेफ्टिनेंट शरद शेखावत, सेना के अन्य प्रशिक्षक और शिक्षकगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।






























