ਦੇਸ਼ਦੁਨੀਆਂਪੰਜਾਬ

जवाहर नवोदय विद्यालय तलवंडी माधो में 6वीं कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू

13 दिसंबर को होगी परीक्षा, 29 जुलाई तक किया जा सकेगा आवेदन

जालंधर, एच एस चावला। जवाहर नवोदय विद्यालय तलवंडी माधो में वर्ष 2026-27 के लिए 6वीं कक्षा के लिए चयन परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जानी है, जिसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है तथा विवरणिका विद्यालय की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/nvsschool/JALANDHAR/en/home पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी https://navodaya.gov.in तथा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पोर्टल पर अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। डा.अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा के लिए केवल वे विद्यार्थी ही योग्य होंगे जो जालंधर जिले के स्थायी निवासी हैं। विद्यार्थी को अपना नया फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर तथा आधार कार्ड विवरण/रिहायशी प्रमाण पत्र जेपीजी फॉर्मेट में तैयार करवाना होगा, जिसका साइज 10 से 100 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए तथा उसे पोर्टल पर अपलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी वर्तमान में (2025-26) जालंधर जिले में 5वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए तथा जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए। उसने पिछले वर्षों में सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूल/राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा या सर्व शिक्षा अभियान से पूर्ण शैक्षणिक स्तर पर लगातार तीसरी कक्षा (2023-24) तथा चौथी कक्षा (2024-25) पास की हो। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी पहले यह परीक्षा दे चुका है, वह दूसरी बार परीक्षा देने के लिए योग्य नहीं होगा। विद्यार्थी का जन्म 01.05.2014 से 31.07.2016 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ होना चाहिए। यदि किसी आवेदक को दाखिला फार्म भरने में कोई कठिनाई आती है तो जवाहर नवोदय विद्यालय तलवंडी माधो (जालंधर) के टेलीफोन नंबर 79739-04878, 74048-16420, 88472-61859 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए, क्योंकि जवाहर नवोदय विद्यालय तलवंडी माधो जहां आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है, वहीं यहां हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button