
चंडीगढ़, (PRIME INDIAN NEWS) :- लोकसभा चुनाव आने से पहले पंजाब की राजनीति में दल-बदल की प्रतिक्रिया जारी है, जिसके चलते आज कांग्रेस पार्टी को उस वक्त करारा झटका लगा जब होशियारपुर से कांग्रेस विधायक व विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राज कुमार चब्बेवाल ने आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिरोपा डाल कर उनका पार्टी में स्वागत किया। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले चब्बेवाल ने कांग्रेस और विधायक पद दोनों से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी राज कुमार को लोकसभा चुनावी मैदान में उतार सकती है।





























