
जालंधर, एच एस चावला। 2 पंजाब एनसीसी बटालियन के तत्वाधान में एनसीसी ग्रुप जालंधर का अन्तिम कैडेट कैम्प डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नॉलजी कालेज मे शुरू हो गया है। 10 दिनों के रात दिन के कैम्प में 350 कैडेट भाग ले रहे है। 21 पंजाब एनसीसी बटालियन कपूरथला, 12 पंजाब एनसीसी बटालियन होशियारपुर, 8 पंजाब एनसीसी बटालियन फगवाड़ा, 2 गर्ल्स एनसीसी बटालियन जालन्धर तथा 2 पंजाब एनसीसी बटालियन के केडेट्स एनसीसी कैम्प में भाग ले रहे है।

जूनियर डिवीजन और जूनियर विंग की एनसीसी परिक्षायें जनवरी माह में होगी। सीनियर विंग और सीनियर डिवीजन की एनसीसी परिक्षायें फरवरी माह में पूरे राष्ट्र में एक ही तिथि में होगी। कैम्प के पहले दिन कैम्प डॉक्युमेंट्स चैक, बायोमेट्रिक , कैडेटो का कम्पनियों में विभाजन, कैम्प कमांडेन्ड द्वारा कैम्प का उद्घाटन भाषण और रोल कॉल से शुरु हुआ। कैम्प कमांडेन्ड ने बताया एनसीसी पाठ्यक्रम के अनुसार 36 विषयों मे गहन अध्ययन कैडेटो को कराया जायेगा। हथियारों पर ट्रेनिंग, हथियार ड्रिल और खोलना जोडना पर विशेष बल रहेगा।

केडेटों की ट्रैनिंग दिनचर्या सुबह 0430 से शुरू हो कर रात 8 बजे तक लगातार प्रतिदिन चलेगी। कैडेटो को एक सैनिक की दिनचर्या जीवन में उतारने की ट्रेनिंग दी जा रही है। व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व के गुण सिखाने के लिये कैडेटों को कैम्प में कई पद दिये है ताकि जिम्मेदारियों को समझे और आशावादी दृष्टिकोण से एक अच्छे नागरिक बन सके।
कैम्प कमांडेन्ड ने बताया कई सेन्ट्रल गेस्ट लेक्चर रखे गये है जिसमें केन्द्र और राज्य सरकार के कई विभाग हिस्सा ले रहे हैं। व्यक्तित्व विकास के लिए खेलकूद, सुबह दौड़ और एक्सरसाइज, कई खेलकूद प्रतियोगितायें रखी गई है। केडेटों को तर्कसंगत और व्यावहारिक बनाने के लिये वाद-विवाद और बिना तैयारी के लेक्चर देने की प्रतियोगितायें रखी गई है। 10 दिन के कैम्प से 5 ऐसोसिएट एनसीसी अफसर, कई बटालियनों के सेना प्रशिक्षक तैनात किये गये हैं।





























