
जालंधर कैंट, सैवी चावला/रमन जिंदल। कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के CEO ओम पाल सिंह के दिशा निर्देशों व सेनरटी सुपरिटेंडेंट सुरजीत कुमार की अगवाई में सेनरटी इंस्पेक्टर सुनील कुमार व उनकी टीम द्वारा डेंगू से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस सबंध में घर घर जाकर इश्तिहार बाटें जा रहे हैं, जिसमें डेंगू से बचाव हेतु जानकारी दी जा रही है।

डेंगू बुखार से कैसे बचें?
1. अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें।
2. अपने घर के आसपास के गड्डों, गमलों, टूटे बर्तनों तथा डिब्बों में पानी जमा न होने दें।
3. रात को एवं दिन में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें व खिड़कियों की जालियां बंद रखें।
4. सुबह तथा शाम को पूरी बांह के कपड़े पहनें।
5. ओडोमॉस अथवा कछुआछाप अथवा गुड नाईट का इस्तेमाल करें।
6. अपने घर की टैंकी तथा कूलर, फ्रिज के पीछे वाली ट्रे, मनी पलांट की पानी वाली बोतलें सप्ताह में एक बार साफ़ करें तथा पानी को बदल दें।
7. पानी की टैंकियों के ढक्कन बंद कर के रखें।
8. बुखार होने पर तुरन्त डाक्टर की सलाह लें।
9. डेंगू से बचाव के लिए हो रहे प्रयत्नों में हमारा सहयोग दें।





























