
जालंधर कैंट, एच एस चावला। जय भारत क्लब , जालंधर कैंट की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आज मोहल्ला न. 13 व 14 के मध्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर सर्वप्रथम भगवान शिव शंकर भोलेनाथ जी की पूजा अर्चना की गई। इस मौके धार्मिक व समाजिक संस्थाओं सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की गणमान्य हस्तियों ने विशेष तौर पर शिरकत करके प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया।
आरती उपरांत क्लब की ओर से तैयार किए गए स्वादिष्ट व्यंजनों के लंगर का भगवान भोलेनाथ जी को भोग लगाया गया, जिसके बाद क्लब के सदस्यों द्वारा बड़े सुचारू ढंग से स्टाल लगाकर नगर वासियों के लिए लंगर वितरण किया गया, जिसे लोगों ने बड़ी श्रद्धा भावना से ग्रहण किया।
इस मौके चेयरमैन मंगल सिंह, चेयरमैन सुभाष भगत, ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी, बोबी गर्ग, प्रमोद शर्मा (बांका), ब्लॉक प्रधान मोंटू सभरवाल, धार्मिक व समाज सेवक तिलक राज शर्मा, विक्की लांबा, भरत शर्मा, हरमन मुदड़, मानव सिंगला, सोमू सपरा, मिठू सपरा, हैपी , मुकेश, दिनेश, आशीष गोयल, गौरव , रिंकू, लक्षित, मोनू, हिमांशु , दविंदर सिंह सोनू, अंकुश, राघव आदि उपस्थित थे।





























