नाके पर खड़े ASI को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर , घटना CCTV कैमरों में हुई कैद

जालंधर, एच एस चावला। जालंधर के अन्तर्गत आते शाहकोट में सतलुज के साथ लगते गांव कावां पत्तन में बीते दिन पुलिस द्वारा लगाए गए हाईटेक नाके पर एक तेज रफ्तार कार सवार ASI को टक्कर मार कर फरार हो गया। इस दौरान ASI गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उसके साथी पुलिस कर्माचारियों ने तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल हुए ASI की पहचान सुरजीत सिंह के तौर पर हुई है, जो जालंधर देहाती पुलिस में तैनात है।
मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार को ASI सुरजीत सिंह की ड्यूटी शाहकोट में सतलुज के साथ लगते गांव कावां पत्तन में हाईटेक नाके पर लगाई गई थी। दोपहर के समय नाके पर उन्होंने रूटीन चैकिंग के दौरान मोगा की तरफ से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार सवार द्वारा रुकने की बजाय ASI सुरजीत सिंह को टक्कर मार कर फरार हो गए। ये सारी घटना वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। पुलिस द्वारा आगे की कारवाई की जा रही है।





























