जालंधर कैंट, सैवी चावला/रमन जिंदल। भारत सरकार द्वारा मनोनीत कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के सिविल सदस्य श्री पुनीत भारती शुक्ला ने बसंत पंचमी मौके कैंट वासियों की शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही उन्होंने बच्चों को चाइना डोर का इस्तेमाल न करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि चाइना डोर के इस्तेमाल से जो इंसानों के साथ साथ पशुओं व पक्षियों को नुकसान पहुँचा है, वह किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह चाइना डोर इतनी घातक है कि इससे जान तक भी जा सकती है, जिसके परिणाम बीते समय के दौरान देखे जा सकते हैं। इसलिए चाइना डोर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
श्री शुक्ला ने पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति या बच्चा चाइना डोर का इस्तेमाल करता हुआ नजर आए तो उस व्यक्ति तथा उस बच्चे के साथ साथ उस बच्चे के माता पिता पर भी बनती कार्रवाई करने में गुरेज़ न करे।





























