
कहा – आज श्री लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी की जयंती पर पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने से यह भावना जन-जन में पैदा हो रही है
ब्रिगेडियर सुनील सोल (सेना मैडल) ने प्रत्येक भारतीय को देश के प्रति समर्पित रहने का दिया संदेश
CEO ओमपाल सिंह ने सफाई सेवकों को सम्मान देने के लिए उन्हें सफाई मित्र के नाम से संशोधन करने का किया आह्वान
जालंधर कैंट, सैवी चावला/रमन जिंदल। कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के आखिरी दिन कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यलय के प्रांगण में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में नगरवासियों सहित नगर के गणमान्य नागरिकों भारी तादाद में शिरकत की। इस मौके पर कैंटोनमैंट बोर्ड व अन्य स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम के साथ साथ स्वच्छता का संदेश घर-घर पहुंचने से संबंधित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए।




समारोह में उपस्थित नगरवासियों को संबोधित करते हुए कैंटोनमेंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सुनील सोल (सेना मैडल) ने प्रत्येक भारतीय को देश के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के CEO ओमपाल सिंह ने सफाई सेवकों को सम्मान देने के लिए उन्हें सफाई मित्र के नाम से संशोधन करने का आह्वान किया। उन्होंने छावनी के कटक पालिका क्षेत्र में जनता को हर प्रकार की सेवाओं में बेहतरीन कार्य करने का भरोसा दिया। कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा छावनी को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।
भारत सरकार द्वारा मनोनीत कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के सिविल मैंबर पुनीत भारती शुक्ला ने संबोधन करते हुए कहा कि स्वच्छता का महत्व हमारे वेदों व धर्म ग्रंथों में भी सर्वोत्तम बताया गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने समय में स्वच्छता ही सेवा का नारा दिया था परंतु स्वच्छता ही सेवा के कार्य को 2 अक्तूबर 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं हाथ में झाडू पकड़ कर स्वच्छता के लिए केवल सफाई कर्मचारी ही नहीं, बल्कि प्रत्येक देशवासी के स्वभाव व संस्कार में होना चाहिए की भावना को पुनर्जीवित कर, इसे क्रांति का रूप दिया। आज श्री लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी की जयंती पर पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने से यह भावना जन-जन में पैदा हो रही है।


इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले गणमान्य नागरिकों, सफाई कर्मचारियों, बोर्ड के अधिकारियों, NCC/AIR WING के कैडिटों व रंगा-रंग कार्यक्रम पेश करने वाले विभिन्न स्कूलों के छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आई.डी.ई.एस. ऑडिट विभाग मनजीत कौर, रक्षा संपदा विभाग के पूर्व डायरैक्टर श्री पुरुषोत्तम लाल, पूर्व CEO प्रितपाल सिंह, कैंटोनमेंट बोर्ड के पूर्व सिविल मैंबर नरेंद्र ( डी डी स्याल), प्रिंसीपल सुभाष अरोड़ा, पूर्व पार्षद संजीव त्रेहन, शिव दर्शन अबी, पूर्व पार्षद राम अवतार, गुलशन सिंह घई, बोर्ड के आफिस सुपरडेन्ट राजेश अटवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी, अंकुर गोयल, संजय कन्नौजिया सहित कैंट के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे। मंच संचालन रवि कांत भारद्वाज व मैडम आशा दूआ ने बखूबी निभाया।





























