ਦੇਸ਼ਦੁਨੀਆਂਪੰਜਾਬ

सुनैना सुसाइड मामले में जौली के रिश्तेदारों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, वारंट ऑफिसर ने थाना कैंट में दी दबिश

जालंधर कैंट, एच एस चावला। जालंधर कैंट के सुनैना सुसाइड मामले में भरत अटवाल जौली के रिश्तेदारों ने कैंट पुलिस पर उन्हें तंग-परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए है। पंजाब प्रैस क्लब जालंधर में एक प्रैस कांफ्रेंस में हिमांशु अटवाल तथा उनके पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि बीती 10 जुलाई को जालंधर कैंट में भरत अटवाल जौली की पत्नी सुनैना द्वारा आत्महत्या की गई थी, जिसके बाद सुनैना के परिवार की तरफ से उनकी बेटी की हत्या का मामला दर्ज करवा भरत अटवाल सहित सात लोगों को नामजद किया गया था। सभी सात लोग तभी से फरार चल रहे थे, बीते दो दिन पहले जौली के माता-पिता और बहन को गिरफ्तार कर लिया गया था जोकि रिमांड पर है।

हिमांशु ने बताया कि पुलिस अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की बजाय उनके परिवार जिनमें बच्चे, बुजुर्ग तथा महिलाएं शामिल हैं को बेवजह डरा-धमका कर परेशान कर रहे हैं, जिससे उनके अंदर डर का माहौल बना हुआ है, जिससे तंग आकर हिमांशु द्वारा वारंट ऑफिसर, चंडीगढ़ की जालंधर कैंट थाने में रेड कराई गई। इसके बाद कैंट पुलिस के एस आई हरभजन सिंह तथा थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गगनदीप सिंह सेखों द्वारा परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गई।

हिमांशु अटवाल तथा पारिवारिक सदस्यों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा डीजीपी गौरव यादव से गुहार लगाते हुए आग्रह किया कि उन्हें बिना मतलब के तंग-परेशान करना बंद किया जाए और एफआईआर में जो नामजद आरोपी हैं उनके ऊपर बनती कार्रवाई की जाए और अगर पुलिस उन्हें तंग करती रही जिससे परिवार का जानी माली नुक्सान होता है तो इसकी जिम्मेवारी थाना प्रभारी सेखों की होगी और उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो।

इस दौरान हिमांशु तथा अन्य सदस्यों ने सुनैना बारे बताया कि विवाह से पहले उसके रजत कल्याण नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग थे और दोनों प्रेमी जोड़ों ने एक बार सुसाइड करने की भी कोशिश की थी परंतु वे नाकामयाब रहे। सुनैना की मां तथा मोहल्ला निवासियों को इसकी पूरी जानकारी है। सुनैना अक्सर रजत के दोस्त के मोबाइल पर बातें करती थी और सुनैना ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। हिमांशु ने प्रशासन से ये अपील की है कि रजत कल्याण तथा उसके दोस्त कार्तिक गिल की फोन कॉल की डिटेल निकलाई जाए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button