
अमृतसर, (PRIME INDIAN NEWS) :- BSF के खुफिया विंग ने सीमा पार से नशा तस्करी की नापाक साजिश नाकाम,करते हुए जिला अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र से करोड़ों रुपए की हेरोइन सहित एक ड्रोन को बरामद किया है। BSF ने गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिस दौरान वहां से करोड़ों रुपए की हेरोइन सहित इस ड्रोन को बरामद किया है।





























