ਦੇਸ਼ਦੁਨੀਆਂਪੰਜਾਬ

सीटी इंस्टीट्यूट, शाहपुर के एनसीसी कैम्प में छाया देश की संस्कृति का रंग

जालंधर, एच एस चावला। सिटी इंस्टीट्यूट,शाहपुर में जारी 10 दिवसीय एनसीसी कैंप अब अपने समापन की ओर अग्रसर है। इस एनसीसी कैंप में 5 एएनओ व 30 सेना के प्रशिक्षकों के सहयोग से 590 कैडेटस एनसीसी की कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं। कैंप कमांडेंट, कर्नल विनोद जोशी ने बताया कैंप में हथियारों से फायरिंग के अभ्यास, ड्रिल, टीम भावना से खेलने के अलावा वाद विवाद प्रतियोगिता व त्वरित भाषण से कैडेटस को देश के अनुशासित व जिम्मेवार नागरिक बनाने की प्रक्रिया जारी है। कैंप में लेफ्टिनेंट कुलदीप शर्मा ने नीति व नीति शास्त्र, सेकंड ऑफिसर दीपिका दुआ ने एनसीसी संगठन व सूबेदार राजेंद्र सिंह ने बैटल फॉर्मेशन पर कैडेटस को अपने लेक्चर के माध्यम से बारीकी से जानकारी दी।

कैम्प में ड्रिल हमेशा से ही विशेष आकर्षण का केंद्र रही है। पिछले कई दिनों से कैडेटस इसके ड्रिल मुकाबले के लिए दिन रात पसीना बहा रहे थे। कैम्प के नौवें दिन जूनियर व सीनियर डिवीजन के कैडेटस जब इस फुट ड्रिल व वेपन ड्रिल के मुकाबले के लिए उतरे तो इसका अवलोकन करने के लिए एयर विंग के कैडेटस के साथ सिटी पब्लिक स्कूल, मकसूदां व सीटी वर्ल्ड स्कूल, शाहपुर के छात्र भी विशेष रूप से पहुँचे। इन छात्रों ने ड्रिल मुकाबले में एनसीसी कैडेटस की अनुशासित व सधी हुई ड्रिल की सजीव झांकी देखी। कड़े व रोमांचिक ड्रिल मुकाबले के बाद कैडेटस को अपने ड्रिल के हुनर प्रदर्शन का फ़ल कैम्प कमांडेंट कर्नल विनोद जोशी के हाथों से मिला। लांस नायक कर्म सिंह, परमवीर चक्र कंपनी बाकी सभी कंपनियों पर इस मुकाबले में भारी पड़ी।

जहां कैडेटस कैंप में पिछले 8-9 दिनों से विभिन्न प्रकार की एनसीसी गतिविधियों के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे थे, उनके लिए अब मौका था अपनी कला के माध्यम से देश की संस्कृति से जुड़ने का। इसके लिए कैम्प में नौवें दिन एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ शब्द कीर्तन से हुआ। कैडेटस के भंगड़े व गिधे के प्रदर्शन ने तो मानो कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए हों। कैडेट शुशांक सिंह के शिव तांडव ने सबका मन मोह लिया।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीटी ग्रुप के चेयरमैन की धर्म पत्नी श्रीमति परमिंदर कौर, वाईस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, एमडी  मनवीर सिंह व डॉ अर्जुन सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर विशेष रूप से उपस्थित हुए।

जालंधर ग्रुप कमांडर, ब्रिगेडियर अजय तिवारी, सेना मेडल ने विजेता कैडेटस को कार्यक्रम के समापन पर सन्मानित किया। सीटी इंस्टीट्यूट के सीटीओ अजयपाल सिंह को कैम्प संचालन में सहयोग करने के लिए मोमेंटो दे कर सन्मानित किया।
अंत में कैम्प कमांडेंट, कर्नल विनोद जोशी ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button