
जालंधर कैंट, एच एस चावला। कंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय में बोर्ड अध्यक्ष एवं सब-एरिया कमांडर सुनील सोल की अध्यक्षता में एक बैठक की गई, जिसमें भारत सरकार द्वारा मनोनीत कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के सिविल मैंबर पुनीत भारती शुक्ला, कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ ओमपाल सिंह, एसीपी कैंट बबनजीत सिंह सहित सभी पूर्व पार्षद व गणमान्य नागरिक शामिल हुए। बैठक सिविल मैंबर पुनीत भारती शुक्ला की मौजूदगी में छावनी के सभी गणमान्य नागरिकों ने सब-एरिया कमांडर व जिलाधीश जालंधर सहित कंटोनमेंट बोर्ड के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया। बैठक में छावनी के सभी पूर्व पार्षदों ने भी देश की सुरक्षा व आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए सेना व प्रशासन को हर तरह सहयोग देने का आश्वासन दिया।





























