ਦੇਸ਼ਦੁਨੀਆਂਪੰਜਾਬ

श्री हनुमान जन्म उत्सव के पावन अवसर पर जालंधर कैंट में निकाली गई भव्य निशान यात्रा , जय बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा सारा नगर

जालंधर कैट, एच एस चावला। श्री हनुमान जन्म उत्सव के पावन अवसर पर में जालंधर कैंट के मंदिर श्री बजरंग भवन से भव्य निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में भक्तजनों ने हाथों में निशान साहिब उठाकर नगर परिक्रमा की। भव्य निशान यात्रा का शुभारंभ मंदिर परिसर से जय बजरंगबली के जयकारों के साथ मुख्यातिथि श्री राजेश गर्ग द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया। निशान यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं ने निशान साहिब हाथों में उठाए हुए, का अलौकिक दृश्य अति मनमोहक लग रहा था। निशान यात्रा पूरे नगर की परिक्रमा करते हुए वापिस मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई।

इस भव्य निशान यात्रा में नगर के धार्मिक, समाजिक एवं राजनीतिक हस्तियों ने अपनी हाजरियां भर कर महाबली बजरंगबली जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के प्रधान कुलभूषण अग्रवाल (भूषि) एवं कमेटी सदस्यों द्वारा आए सभी अतिथियों का सिरोपे डालकर स्वागत किया गया। नगर वासियों एवं अनेक संस्थाओं द्वारा निशान यात्रा के रूट पर जगह जगह विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के लंगर लगाए गए।

इस मौके पर मुख्य रूप से राजेश गर्ग, शिरोमणि अकाली दल हलका जालंधर कैंट के इंचार्ज हरजाप सिंह संघा , आम आदमी पार्टी जालंधर कैंट के इंचार्ज ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी , जालंधर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू , मनोज अग्रवाल, चरनजीत सिंह चड्डा, सुमित धीर, हरविंदर पप्पू, मुनीश अग्रवाल, गोला, रॉबिन कन्नौजिया, प्रभजोत सिंह बावा, किरण कुमार, शिव दर्शन, पवन अग्रवाल, राजू कश्यप, राकेश डब्बू आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button